रक्षा मंत्री, Defence Minister of India
Joined on 12 April, 2013
प्रधानमंत्री @narendramodi जी ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के माध्यम से बेटियों को ताक़त देने का जो कदम उठाया है, वह नए भारत की बुनियाद को मज़बूत करने का काम कर रहा है। बेटियों के सशक्तिकरण से देश के सशक्तिकरण का मार्ग प्रशस्त हो रहा है।
आज राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर मैं देश की सभी बेटियों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ। बेटियाँ हमारे परिवार, समाज और देश का अभिमान होती हैं। वे देश की रक्षा से लेकर जीवन के हर क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं।हमारी बेटियाँ हमारा गर्व है। #DeshKiBeti
उत्तर प्रदेश के मेरे सभी भाइयों एवं बहनों को ‘स्थापना दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएँ। प्रदेश में विकास की अपार सम्भावनाएँ हैं जिन पर मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी के नेतृत्व में बड़े पैमाने पर काम हो रहा है। उ. प्र. निरंतर समृद्ध और विकसित हो, यही ईश्वर से मेरी कामना है।
Replying to @narendramodi: Netaji rightly believed that there is nothing that constrain India’s growth.
He was always thoughtful towards the poor…
Replying to @narendramodi: Creating an Aatmanirbhar Bharat is an ideal tribute to Netaji Bose, who always dreamt of a strong and prosperous India. #…
Replying to @narendramodi: Went to Netaji Bhawan in Kolkata to pay tributes to the brave Subhas Bose.
He undertook numerous measures for the devel…
Netaji rightly believed that there is nothing that constrain India’s growth.
He was always thoughtful towards the poor and put great emphasis on education. #ParakramDivas
Creating an Aatmanirbhar Bharat is an ideal tribute to Netaji Bose, who always dreamt of a strong and prosperous India. #ParakramDivas
Went to Netaji Bhawan in Kolkata to pay tributes to the brave Subhas Bose.
He undertook numerous measures for the development of Kolkata. #ParakramDivas
नेताजी सुभाष चंद्र बोस देश के ऐसे महानायकों में से एक हैं जिन्होंने आजादी की लड़ाई के लिए अपना सर्वोच्च न्योछावर कर दिया। उनका जीवन भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास की प्रस्तावना और उपसंहार दोनों ही है। नेताजी की 125वीं जयंती पर मैं उन्हें नमन करता हूँ।
Paid tributes to Netaji Subhash Chandra Bose in Parliament House on the occasion of his 125th birth anniversary.
Balasaheb Thackeray ji is remembered for his courage, fearless leadership and remarkable contribution to India’s public life. My heartfelt tributes to him on his jayanti.
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए अपना सर्वस्व त्याग कर हर कठिनाई का सामना करना स्वीकार किया, ऐसे नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जयंती पर मैं नमन करता हूँ। उनके साहस और पराक्रम से आने वाली पीढ़ियाँ भी प्रेरणा प्राप्त करती रहेंगी।
#ParakramDivas
Spoke on a range of issues during my interview with senior journalist @navikakumar ji. Watch the interview at 9.00 PM @TimesNow today.
भजन सम्राट एवं गायक श्री नरेंद्र चंचल के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ है। उनके द्वारा गाए गए भजन संगीत प्रेमियों की स्मृतियों में हमेशा ताज़ा रहेंगे। उनके निधन से संगीत की दुनिया की बड़ी क्षति हुई है।मैं उनके परिवार एवं उनके प्रसंशकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ। ॐ शांति!
Spoke to the Defence Minister of Indonesia, General Prabowo Subianto today. We had fruitful and substantive discussions on bilateral defence engagements.
India is committed to enhance the defence engagements with Indonesia as part of the Comprehensive Strategic Partnership.
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने यह फैसला किया है कि NCC का विस्तार होना चाहिए और border areas के क्षेत्र के साथ-साथ Coastal area में भी NCC की ट्रेनिंग देनी चाहिए।
पहले NCC में जहां 28% लड़कियाँ थी वहीं आज उनका प्रतिशत बढ़कर 33% हो गया है।
चाहे आत्मनिर्भर भारत, चाहे Fit India Campaign अथवा हमारी New Education Policy, स्वच्छता, पर्यावरण एवं भारत के संवैधानिक मूल्यों के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने में भी NCC ने बड़ी भूमिका निभाई है|
COVID Pandemic के दौरान जहां medical fraternity एवं अन्य लोग कोविड वारियर के रूप में काम करे रहे थे तो वहीं हमारे NCC cadets भी उसमें पीछे नही थे। यह देखकर मेरा सीना भी चौड़ा हुआ है।
नेशनल कैडेट कोर ने अनुशासन, बहादुरी और स्वाभिमान की भावना पैदा करने में एक विशेष भूमिका निभाई है।
विविधता में एकता यदि देखने को मिलती है तो हमारे NCC के कैडेट्स में और हमारे Armed Forces के जवानों में देखने को मिलती है और यही हमारे देश की विशेषता है।
जब हमारे प्रधानमंत्री नए भारत के निर्माण की बात करते है, तो उसका निर्माण भी आप जैसे NCC नौजवानों द्वारा ही संभव है।
हमें जब आजादी भी हासिल हुई थी, तब भी राष्ट्रीय स्वाभिमान की भावना रखने वाले नौजवानों के द्वारा ही हासिल हुई थी।
Addressing the NCC cadets at NCC Camp in New Delhi. Watch
End of content
No more pages to load